मंडला। जिले के नैनपुर तहसील में व्यापारी की आंखों में धूल झोंककर पैसे पार करने का मामला सामने आया है. खुद को इजराइल का नागरिक बताकर दो आरोपियों ने कपड़े के व्यापारी के 20 हजार रुपए पार कर लिए.
व्यापारी की नजर बचा आरोपियों ने 20 हजार रुपए किए पार, खुद को बताया था इजरायली नागरिक - नोटों की गद्दी
मंडला जिले के नैनपुर तहसील में दो ठगों ने कपड़े के व्यापारी की नजर बचाकर उसके 20 हजार रुपए पार कर लिए. इस दौरान आरोपियों ने व्यापारी को अपनी बातों में उलझाए रखा. फिलहाल पीड़ित कपड़ा व्यापारी ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है.
व्यापारी ने बताया कि जब वह अपनी दुकान पर बैठा था, तब 2 लोग दुकान में आए. उन्होंने खुद को इजराइल का नागिरक बताया. ठगों ने कहा कि वो कान्हा नेशनल पार्क घूमने आए हैं और उन्हें भारतीय मुद्रा पहचानने में दिक्कत हो रही है. दुकानदार बहकावे में आकर गल्ले में रखे नोटों की गड्डी निकाल कर इंडियन नोट की पहचान कराने लगा, जिसके बाद ठग काफी देर तक रुपए हाथ में लेकर देखने और वापस करने का नाटक करते रहे.
इसी बीच आरोपियों ने दुकानदार की नजर बचाकर 20 हजार रुपए खुद के पर्स में रख लिए. आरोपियों के जाने के बाद जब व्यापारी ने नोटों की गड्डी देखी, तब उसे पैसे कम होने की आशंका हुई, जिसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी वीडियो देखने पर सारा माजरा समझ में आ गया और नैनपुर थाने में जाकर पीड़ित व्यापारी ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई.