मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: कलेक्टर हर्षिका सिंह का औचक निरीक्षण, उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचकर दिए ये दिशा-निर्देश

16 नवंबर से उपार्जन केंद्र में उपज की खरीदी शुरू हो गयी है. जिसका औचक निरीक्षण हर्षिका सिंह करने पहुंची. इस दौरान बम्हनी बंजर, मलारा एवं सेमरखापा उपार्जन केन्द्रों में चल रही खरीदी काम का उन्होंने जायजा लिया.

Surprise inspection of collector
कलेक्टर का औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 19, 2020, 11:27 PM IST

मंडला। 16 नवम्बर से प्रारंभ हुए उपार्जन काम का जायजा लेने कलेक्टर हर्षिका सिंह उपार्जन केन्द्रों पहुंची. जहां उन्होंने उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और धान खरीद के सम्बंध में किसानों और केन्द्र प्रभारियों से चर्चा की. 16 तरीख से उपार्जन केंद्र में उपज की खरीदी शुरू हो गयी है. जिसका औचक निरीक्षण हर्षिका सिंह करने पहुंची. इस दौरान बम्हनी बंजर, मलारा एवं सेमरखापा उपार्जन केन्द्रों में चल रही खरीदी काम का उन्होंने जायजा लिया और उपार्जन केन्द्रों में उपार्जन से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की बात कही.

कलेक्टर का औचक निरीक्षण

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने उपार्जन केन्द्रों में माप तौल से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से खामियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने केन्द्र प्रभारी से खरीदी के लिए हर दिन किसानों को भेजे जाने वाले एसएमएस की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसानों को एसएमएस के भेजने के साथ-साथ फोन के माध्यम से भी सूचित करें. कलेक्टर ने खरीदी के दौरान निर्देशित किया कि खरीदी में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखें. उन्होंने केन्द्र प्रभारी को खरीदते समय धान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी हैं.

कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों में जरूरी ड्यूटी स्टॉफ तथा लेबर की उपलब्धता से संबंधित जानकारी ली. धान खरीदी के समय हर केन्द्रों पर नोडल अधिकारी को उपस्थित रहने, सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से सर्वेयर की जानकारी, उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की वर्तमान उपलब्धता और आवश्यकता की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में उपस्थित किसानों से चर्चा भी की. इस दौरान एसडीएम प्रथम कौशिक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details