मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोर लापरवाही: बच्चों की दाल में घुन! जमकर हुआ हंगामा

मण्डला में राजनांदगांव से मिड-डे-मील के लिए जो सामग्री आई उसका अनाज बहुत ही घटिया स्तर का है. साथ ही दाल में घुन भी रेंगते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद कांग्रेसियों ने जम कर हंगामा किया.

Substandard grain arrived in the district
जिले में पहुंचा घटिया अनाज

By

Published : Mar 29, 2021, 7:39 PM IST

मण्डला।मण्डला कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बच्चों को जो मिड-डे-मील दिया जा रहा है, वह निम्न स्तर का है. इस बात पर कांग्रेसियों ने राजनांदगांव से आने वाले ट्रक को रोकने के बाद इसकी शिकायत की.

सूचना पर पहुंचे अधिकारी

कांग्रेसियों ने फूड और ड्रग विभाग को घुन लगे अनाज आने की सूचना दी है. जिसके बाद विभाग का अमला बी आर सी भवन पहुंचा.

बच्चों की दाल में घुन! जमकर हुआ हंगामा

बच्चे तो क्या पशु भी नहीं खाते मिड-डे-मील का खाना : लक्ष्मण सिंह

  • इतना आया मिड-डे-मील का राशन

जानकारी के अनुसार 984 कार्टून मिड-डे-मील कार्यक्रम परिषद भोपाल ने भंडार रचना नगर भोपाल को 29 अक्टूबर को आदेश दिए थे. जो 3 महिनों अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का था. यह भोजन 72 दिन का था. जिसमें 1 कार्टून में 10 बच्चों की डाइट थी. इसमें 2 किलो दाल और 525 ग्राम तेल था. जो जिला के प्रायमरी स्कूल में बटना था जिसकी आज ही पहली खेप बी आर सी मण्डला में आई थी. जिस पर कांग्रेस को आपत्ति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details