मण्डला।मण्डला कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बच्चों को जो मिड-डे-मील दिया जा रहा है, वह निम्न स्तर का है. इस बात पर कांग्रेसियों ने राजनांदगांव से आने वाले ट्रक को रोकने के बाद इसकी शिकायत की.
सूचना पर पहुंचे अधिकारी
मण्डला।मण्डला कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बच्चों को जो मिड-डे-मील दिया जा रहा है, वह निम्न स्तर का है. इस बात पर कांग्रेसियों ने राजनांदगांव से आने वाले ट्रक को रोकने के बाद इसकी शिकायत की.
सूचना पर पहुंचे अधिकारी
कांग्रेसियों ने फूड और ड्रग विभाग को घुन लगे अनाज आने की सूचना दी है. जिसके बाद विभाग का अमला बी आर सी भवन पहुंचा.
बच्चे तो क्या पशु भी नहीं खाते मिड-डे-मील का खाना : लक्ष्मण सिंह
जानकारी के अनुसार 984 कार्टून मिड-डे-मील कार्यक्रम परिषद भोपाल ने भंडार रचना नगर भोपाल को 29 अक्टूबर को आदेश दिए थे. जो 3 महिनों अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का था. यह भोजन 72 दिन का था. जिसमें 1 कार्टून में 10 बच्चों की डाइट थी. इसमें 2 किलो दाल और 525 ग्राम तेल था. जो जिला के प्रायमरी स्कूल में बटना था जिसकी आज ही पहली खेप बी आर सी मण्डला में आई थी. जिस पर कांग्रेस को आपत्ति है.