सरपंच और सचिव मिलकर डकार गए स्कूल निर्माण की राशि, अधूरे स्कूल में कैसे पूरे होंगे नौनिहालों के सपने ? - शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश
मंडला जिले के विकासखंड बीजाडांडी की ग्राम पंचायत पिंडरई में स्कूल बिल्डिंग के निर्माण के लिए आवंटित राशि सरपंच और सचिव मिलकर डकार गए. निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है, इस भ्रष्टाचार का खामियाजा गांव के बच्चों को भुगतना पढ़ रहा है
मंडला। मंडला जिले के विकासखंड बीजाडांडी की ग्राम पंचायत पिंडरई में स्कूल बिल्डिंग के निर्माण के लिए आवंटित राशि सरपंच और सचिव मिलकर डकार गए. स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका, जिसकी वजह से बच्चे ग्राम पंचायत में पढ़ने को मजबूर हैं.
जानकारी के मुताबिक ये स्कूल सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनने वाली दर्जनों स्कूलों में से एक हैं, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका हैं. यहां के सैकड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. वर्ष 2006-7 में प्राइमरी स्कूल में अतरिक्त कक्ष का निर्माण होना था, जिसके लिए 4 लाख 50 हजार रुपए और मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष के लिए साल 2008- 6 लाख 78 हजार रुपए निकाले गए. लेकिन दोनों भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये, जो आज तक अधूरे पड़े हुए हैं.