मंडला।जिले के बस स्टैंड के पास रविवार शाम को एक चाट फुल्की के ठेले पर अचानक स्टोव फट गया. जिसके कारण ठेले के मालिक और 3 अन्य लोग झुलस गए. घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ठेले पर स्टोव फट जाने के कारण ठेला पर भी काफी नुकसान हुआ है.
चाट के ठेले पर फटा स्टोव, ठेला मालिक समेत 4 लोग झुलसे - Heavy jam
जिले में गर्मियों के दिनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आती हैं. जिसके कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना है. सड़क किनारे, हाइवे समेत कई प्रमुख रास्तों में आग लगने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है.
आग के बाद मरीजों को टॉर्च की रोशनी में तलाशता स्टाफ
- फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
जिले में गर्मियों के दिनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आती है. जिसके कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना है. सड़क किनारे, हाइवे समेत कई प्रमुख रास्तों में आग लगने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है. आग लगने के बाद सड़क जाम की तस्वीर रविवार को जिले में भी देखने को मिली है. ठेले पर आग लगने के बाद उसके आस पास कई लोग जमा हो गए. जिससे वहां सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और पुलिस ने भी इस घटना की जांच शुरु कर दी है.