मण्डला। नैनपुर थाने में शहीद दिवस के अवसर पर शहीद मुकेश प्रधान जोकि आरक्षक के पद पर कार्यरत थे, उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. इससे पहले पुलिस ग्राउंड में एसपी आरआरएस ने जवानों के साथ आयोजन में शरीक हुए और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके शौर्य का बखान किया.
शहीद सिपाही के सम्मान में थाने में लगाई गई मूर्ति, एसपी ने किया अनावरण - martyr
मण्डला के नैनपुर थाने में शहीद दिवस के अवसर पर शहीद मुकेश प्रधान की मूर्ति का अनावरण किया गया.
![शहीद सिपाही के सम्मान में थाने में लगाई गई मूर्ति, एसपी ने किया अनावरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4825455-thumbnail-3x2-mandlaa.jpg)
शहीद के सम्मान में थाने मे लगाई गई मूर्ती
शहीद के सम्मान में थाने मे लगाई गई मूर्ती
थाना नैनपुर में महेश कुमार यादव प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत थे, जिनकी शहादत 2 जनवरी 2016 को तब हुई थी. जब पुलिस टीम एक फरार आरोपी को पकड़ने के बाद उसे थाने ले जाया जा रहा था, तब वह कूद गया. जिसके बाद अपनी जान की परवाह न करते हुए महेश यादव भी वाहन से कूद गए और आरोपी को दबोच लिया. इसी दौरान वे घायल भी हो गए थे, लेकिन अपने फर्ज के आगे उन्होंने जान की परवाह नहीं की. इसी शहीद के सम्मान में नैनपुर थाने में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया.
Last Updated : Oct 21, 2019, 11:37 PM IST