मंडला। आज ग्लोबल टाइगर डे मनाया जा रहा है. बाघ संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बाघों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल टाइगर डे हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है. जब भी टाइगर की बात होती है तो मध्यप्रदेश के मंडला जिले में मौजूद कान्हा नेशनल पार्क का जिक्र जरूर होता है. इसलिए हम आपको मंडला के कान्हा नेशनल पार्क लेकर पहुंचे हैं, ये देश के बड़े नेशनल पार्कों और घने जंगल के लिए प्रसिद्ध है. टाइगर स्टेट का खिताब अपने नाम करने वाले मध्यप्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बताया जाता है.
पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र
सतपुड़ा के जंगलों में 2 जिलों मंडला और बालाघाट में 940 स्क्वेयर किलोमीटर इलाके में फैले इस पार्क में करीब एक सैकड़ा से ज्यादा टाइगर हैं, जिनमें 50 के करीब नर और इतनी ही मादा हैं. यहां बाघों कादीदार आसानी से हो जाता है. यहां के टाइगर इंसानों के करीब आकर उनका भरपूर मनोरंजन करते हैं. यहां के मुन्ना और छोटा मुन्ना टाइगर के लोग दिवाने हैं. खास बात ये है कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वास्तुकला के लिए विख्यात कान्हा पर्यटकों के बीच हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का इतिहास
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान को 1879 में एक आरक्षित वन घोषित कर दिया गया था और इसके बाद 1933 में एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में इसका पुनर्मूल्यांकन किया गया. फिर 1955 में आगे चलकर एक राष्ट्रीय पार्क बना. कान्हा टाइगर रिजर्व कान्हा नेशनल पार्क 108 बाघों के साथ देश में दूसरे नंबर पर है. यहां 100 के करीब बाघ हैं और एक बाघ को करीब 25 किलोमीटर क्षेत्र चाहिए होता है, इस लिहाज से 2500 किलोमीटर का क्षेत्र होना चाहिए. क्षेत्र कम होने से यहां के बाघ दूसरे जंगलों की तरफ रूख करते हैं और यही कारण है कि इनकी संख्या भी स्थिर होती रहती है.
108 बाघों के साथ देश में दूसरा स्थान