मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूक-बधिर बच्चे अपने हाथों से सजा रहे सुंदर-सुंदर दीए, स्वदेशी का दे रहे संदेश - mud pots news

मंडला जिले के स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दीवाली में स्वदेशी वस्तुओं का संदेश देने के उद्देश्य से मिट्टी के सुंदर-सुंदर दीए बना रहे हैं और अपनी कला और हुनर का परिचय दे रहे हैं.

स्पेशल चाइल्ड अपने हाथों से सज़ा रहे दिए

By

Published : Oct 16, 2019, 5:38 PM IST

मंडला। जिले के स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे न बोल पाते हैं और न सुन पाते हैं, लेकिन अपने मन की अभिव्यक्ति को बयां करने में किसी से पीछे नहीं हैं. दीवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में ये बच्चे अपनी कला और हुनर को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए मिट्टी के सुंदर-सुंदर दीए बना रहे हैं.

स्पेशल चाइल्ड अपने हाथों से सज़ा रहे दिए
यहां बच्चे हाथों से मिट्टी के दीयों को संवार रहे हैं, जिनमें इनकी कल्पना की झलक साफ दिखाई दे रही है. इस दीवाली में स्वदेशी के साथ ही स्वावलंबन का संदेश देने के उद्देश्य से ये बच्चे मिट्टी के दीए बना रहे हैं.स्कूल प्रशासन का कहना है कि इनमें से कुछ स्पेशल चाइल्ड ऐसे भी हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उन्होंने कहा कि उनके बनाए दीयों को स्कूल स्टॉल लगाकर बेचेगा और इससे मिले पैसों से बच्चों के लिए मिठाई, कपड़े और पटाखे लाए जाएंगे. वहीं इन बच्चों के द्वारा दीवाली की सजावट के लिए झूमर, तोरण भी बनाई जाएंगे, जिससे सभी बच्चों की मदद हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details