मूक-बधिर बच्चे अपने हाथों से सजा रहे सुंदर-सुंदर दीए, स्वदेशी का दे रहे संदेश - mud pots news
मंडला जिले के स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दीवाली में स्वदेशी वस्तुओं का संदेश देने के उद्देश्य से मिट्टी के सुंदर-सुंदर दीए बना रहे हैं और अपनी कला और हुनर का परिचय दे रहे हैं.
स्पेशल चाइल्ड अपने हाथों से सज़ा रहे दिए
मंडला। जिले के स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे न बोल पाते हैं और न सुन पाते हैं, लेकिन अपने मन की अभिव्यक्ति को बयां करने में किसी से पीछे नहीं हैं. दीवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में ये बच्चे अपनी कला और हुनर को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए मिट्टी के सुंदर-सुंदर दीए बना रहे हैं.