मंडला।लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को खत्म होने के बाद ही इसका तीसरा चरण शुरू हो जाएगा. जो 17 मई तक चलेगा. वहीं जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित मामला सामने नहीं आने से इसे ग्रीन जोन में रखा गया है. जिसके चलते कुछ रियायत दी गई हैं. कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने इस बारे में जानकारी दी है.
ग्रीन जोन में मंडला, लॉकडाउन 3.0 में मिल सकती है कुछ रियायत - lockdown 3.0
लॉकडाउन 3.0 की शुरूआत 4 मई से होगी. मंडला जिला ग्रीन जोन में होने के चलते यहां लोगों को कुछ रियायत मिलेगी. लेकिन कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने बताया कि जो भी इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
4 मई के बाद से जिले को ग्रीन जोन होने के चलते जरुरी सामग्री की दुकानों तक लोग पहुंच सकेंगे. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. एक जगह पर भीड़ इकट्ठा ना हो. इसकी जवाबदारी दुकानदार की होगी. साथ ही बिना मास्क लगाए कोई भी घर से बाहर नहीं निकले.
कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने बताया कि जिले की तमाम सीमाओं को पहले की तरह पूरी तरह से सील रखा जाएगा और जिले के भीतर दूसरे जिलों या प्रदेशों से आने वाले मजदूरों के अलावा और किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यातायात व्यवस्था अभी पहले की तरह ही रहेगी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिस तरह चाक चौबंद और मुस्तैदी वर्तमान में की जा रही है, उसमें कोई ढील नहीं दी जाएगी. शरारती तत्व और अफवाह फैलाने वालों की निशानदेही कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर ने ये भी स्पष्ठ किया है कि लॉकडाउन में दी जा रही छूट की समीक्षा की जाएगी और लोगों को इसका अनावश्यक फायदा नहीं उठाने दिया जाएगा और 17 मई तक लॉकडाउन का पालन हर नागरिक को करना ही होगा.