मंडला। मंडला जिले में अनलॉक 1.0 लागू होते ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहां बैंकों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज करते हुए लंबी-लंबी कतारें लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं जिला कलेक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की है. लेकिन जिले में प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है.
राहत मिलते ही बैंको के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग ने तोड़ा दम - मंडला अनलॉक 1.0 लागू
मंडला कलेक्टर ने जिले में शासन की गाइडलाइन के साथ अनलॉक 1.0 लागू कर दिया है. जिसके बाद राहत मिलते ही जिले की बैंकों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज करते हुए लंबी-लंबी कतारें लगाकर खड़े हो रहे हैं.
देश भर में भारत सरकार ने अनलॉक 1.0 लागू करने के निर्देश दे दिए हैं. जिसको लेकर मध्यप्रदेश के जिलों में भी परिस्थिति के अनुसार नियम लागू करने के आदेश दिए गए हैं. राज्य सरकार के आदेश के चलते मंडला में भी जिला कलेक्टर ने अनलॉक 1.0 का आदेश जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कई तरह की राहत दी है, लेकिन राहत मिलने के बाद लोगों ने न तो केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया और ना ही कलेक्टर के दिशा निर्देश और अपील का कोई असर होते दिखा. ऐसा ही हाल जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय की बैंकों के बाहर का है, जहां लगी लोगों की लंबी कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और लोगों की भीड़ जुटी रही.