मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाहरुख और अभिषेक के साथ राज्यसभा सांसद का बेटा गिरफ्तार, स्मैक जब्त - sampatiya uikey

राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके के बेटे सत्येंद्र राजा उइके को स्मैक की पुड़िया के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.

स्मैक के साथ पकड़े गए तीन आरोपी

By

Published : Mar 13, 2019, 11:12 PM IST

मंडला। कोतवाली पुलिस ने राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके के बेटे सत्येंद्र राजा उइके को दो लोगों के साथ स्मैक की पुड़िया के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

महाराजपुर थाना पुलिस लोकसभा चुनाव के चलते सर्चिंग अभियान में जुटी हुई थी. इसी दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक संदिग्ध होंडा ब्रियो कार में सवार लोग पुलिस को देखकर भागने लगी. शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा कर गाड़ी को रोका और तलाशी ली.

तलाशी के दौरान पुलिस ने राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके के बेटे सत्येंद्र राजा उइके को अभिषेक लाकड़ा और शाहरुख खान के साथ गिरफ्तार किया गया हैं. सत्येंद्र से 17 पुड़िया, शाहरुख से 10 और अभिषेक से 14 पुड़िया स्मैक जब्त की गई है. कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं.

स्मैक के साथ पकड़े गए तीन आरोपी


सम्पतिया उइके के बेटे के खिलाफ यह पहला मामला दर्ज किया गया है, लेकिन नशे के आदी होने के साथ ही भोपाल में वाहन चोरी, मंडला के जिला अस्पताल में वाहन चोरी, विधानसभा चुनाव के समय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सोशल मीडिया पर गालियां पोस्ट करने के साथ-साथ 26 जनवरी के दिन नेहरू चौराहे पर मारपीट जैसी घटनाओं में नाम सामने आता रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details