मंडला। मंडला जिले में इन दिनों छत्तीसगढ़ के गायक गौरी कश्यप का आल्हा चर्चा में है, ये आल्हा एतिहासिक गाने के लिए नहीं बल्कि कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गाया गया है, गायक गौरी कश्यप ने कोरोना को लेकर शुद्ध-ठेठ देसी अंदाज में इस तरह गाना गाया है, जिससे इसके शब्द आसानी से ग्रामीणों को समझ आ जाएं. पूरे जिले में जो स्थानीय बोली है, वो काफी हद तक छत्तीसगढ़ी से मिलती है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के गायक का ये आल्हा ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से वायरल हो रहा है.
कोरोना वायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन(WHO) ने महामारी घोषित किया है, केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी इसे लेकर खासी तैयारियां की है, जिसकी वजह से भारत में इस बीमारी को लेकर जनता लगातार जागरूक हो रही है. ऐसे ही जागरूकता की तैयारी के बीच एक कोशिश कर रहे हैं, जांजगीर चांपा के गौरीशंकर कश्यप, जिन्होंने कोरोना की उत्पत्ति से लेकर उसके खतरे और इस वायरस से बचने की सावधनियों को शुद्ध देसी अंदाज में पिरो कर करीब तीन मिनट का एक आल्हा गीत लिखा है और उसे अपनी आवाज भी दी है.
ग्रामीण कर रहे शेयर