मंडला। देशभर में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है, लेकिन इस जन्माष्टमी में कोरोना का साया छाया हुआ है. हर साल देश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बड़े ही धूम धाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है, हर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए सैकड़ों व हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते थे, लेकिन इस साल भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिन पर कोरोना का ग्रहण नजर आ रहा है, देशभर में जन्माष्टमी सादे और शांत तरीके से मनाई जा रही है, कोरोना संकट को देखते हुए जन्माष्टमी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जा रही है.
ऐसा ही कुछ नजारा मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भी देखने को मिला. जिस दिन से बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में राधाकृष्ण का मंदिर बना है, उस दिन से यह पर सैकड़ों की संख्या में हर दिन भक्तजन मंदिर में राधे कृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं. खासतौर पर जन्माष्टमी के दिन बीजाडांडी राधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की झांकी सजाई जाती थी, जो पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद मंदिर में आती थी और हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल होते थे.