मंडला।नैनपुर और सिवनी की केवलारी के बीच एक ऐसा स्थान है, जहां प्रकृति का अनुपम सौंदर्य देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. पर्यटक वहां के सफेद संगमरमर के जैसे दिखने वाले पत्थरों और नदी के पानी से उकेरे गए प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते नहीं थकते हैं, जहां प्रकृति दोनों हाथों अपनी नेमतें लुटाई है, लेकिन इतनी खूबसूरती के बावजूद लोगों की आमद पहले के मुकाबले काफी कम हो रही है. इसे जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये से भी जोड़कर देखा जा सकता है. बात कर रहे हैं जबलपुर के भेड़ाघाट यानि सिद्ध घाट की.
ऐसा है सिद्ध घाट
भेड़ाघाट में नर्मदा नदी के पानी और सफेद संगमरमर की चट्टानों के बीच प्रकृति का सौंदर्य अद्भुत है. संगमरमरी चट्टान नर्मदा नदी के दोनों ओर करीब 100 फीट ऊंची है, भेड़ाघाट का वातावरण भी बेहद शांत रहता है, जब सूरज की रोशनी सफेद और मटमैले रंग के संगमरमर पर पड़ती है तो नदी में बनने वाला इसका प्रतिबिंब अद्भुत दिखाई पड़ता है.
उदासीनता के बीच असुविधाओं का सफर