मंडला।मंडला के योगीराज अस्पताल में अनुवांशिक रोग सिकल सेल यूनिट का शुभारंभ और दो दिवसीय सिकल सेल निशुल्क कैंप का आयोजन हुआ. जिसमें जिले के साथ ही आसपास के जिलों से आए हुए सिकल सेल के मरीजों के लिए फ्री में जांच, इलाज और दवाएं दी जाएंगीं. वहीं आवश्यकता होने पर सिकल सेल के मरीजों का बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से सुविधाएं भी दिए जाने के प्रयास किए जाएंगे.
सिकलसेल उपचार शिविर का हुआ शुभारंभ, हजारों मरीजों को मिलेगा उपचार
मंडला के योगीराज अस्पताल में दो दिवसीय सिकलसेल उपचार का कैम्प शुरु हुआ. जिसमें सिकलसेल के मरीजों की जांच और उनका उपचार किया जाएगा.
29 फरवरी और 1 मार्च को दो दिवसीय सिकलसेल एनीमिया निशुल्क शिविर में प्रदीप पात्रा और उनकी टीम मरीजों को अपनी सलाह और सेवाएं देंगे. डॉक्टर पात्रा ने बताया कि सिकलसेल एक अनुवांशिक बीमारी है और इसका पूरी तरह से उपचार संभव नहीं. लेकिन समय-समय पर इसकी जांच और दवाओं के उपयोग से मरीजों को ज्यादा बीमार होने से रोका जा सकता है. वहीं डॉक्टर पात्रा का कहना है कि सिकल सेल बीमारी की रोकथाम के लिए आपस में की जाने वाली शादियों पर रोकथाम की जरूरत है, जिससे एक परिवार से यह बीमारी दूसरे परिवार तक ना पहुंच सकें.
सिकलसेल की बीमारी की जांच और उपचार के लिए लगाए जा रहे इस कैंप में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं कैंप के आयोजक और निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने ईटीवी भारत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से आने की अपील की है और कहा कि इस बीमारी को नियंत्रित करना सबकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.