मंडला। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 114 करोड़ की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को मंजूरी दी है. जिसके बाद अब नर्मदा नदी में शहर भर के गंदे नाले नहीं मिलेंगे.नर्मदा नदी में शहर के 16 गंदे नाले मिलते हैं. नर्मदा के जल को दूषित करते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर नेटवर्क को मंजूरी के बाद ये नाले नर्मदा की तरफ अपना रूख नहीं करेंगे.
नर्मदा नदी के शुद्धिकरण को लेकर बीते करीब दो दशक से प्रयास किये जा रहे थे और पूर्व की बीजेपी सरकार ने इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी, लेकिन सिंगल टेंडर आने के चलते ये प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है. मंडला नगर पालिका क्षेत्र के जो नाले नर्मदा में मिलते हैं, उन्हें रोकने के लिए 114 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही सीवर नेटवर्क का काम शुरू हो रहा है, जिसमें 11 पंपिंग स्टेशन बनाए जाने है.