मंडला। जिले के लोक स्वस्थ्य यांत्रिकीय कार्यालय नारायणगंज में पदस्थ सहायक यंत्री एनके अग्रवाल पर उन्ही के अधिनिस्त कर्मचारियों ने प्रताड़ित एवं दवाब बनाकर फर्जी कार्य कराने के गम्भीर आरोप लगायें है.
मंडला: पीएचई के सहायक यंत्री पर फर्जी कार्य और प्रताड़ित करने के लगे गम्भीर आरोप
जिले के लोक स्वस्थ्य यांत्रिकीय कार्यालय नारायणगंज में पदस्थ सहायक यंत्री एनके अग्रवाल पर उन्ही के अधिनिस्त कर्मचारियों ने प्रताड़ित एवं दवाब बनाकर फर्जी कार्य कराने के गम्भीर आरोप लगायें है.
बतादें कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय कार्यालय नारायणगंज के 18 कर्मचारियों अपने सहायक यंत्री एनके अग्रवाल पर प्रताड़ित करने के आरोप लगायें हैं. साथ ही पीड़ित कर्मचारियों ने अपने आवेदन में लिखा है. सहायक यंत्री अग्रवाल जी हमसे फर्जी बिल मंगवाते हैं तथा फर्जी तरीके से लॉगबुक एवं मांपपुस्तिका भरवाते हैं. अगर कोई कर्मचारी इन अनैतिक कार्यों को करने के लिए मना करता है तो उसके साथ अपशब्दों का स्तेमाल करतें हुऐ गाली गलौज एवं वरिष्ठ अधिकारियों से जान पहचान का हवाला देकर निलंबित या ट्रांसफर की धमकी देते हैं.
मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखंड कार्यालय नारायणगंज के 18 कर्मचारियों ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग मंडला एवं कलेक्टर मंडला तथा मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग जबलपुर को आवेदन देकर सहायक यंत्री एनके अग्रवाल को जल्द से जल्द हटाने की मांग की हैं. और अगर सहायक यंत्री अग्रवाल को नहीं हटाया जाता है तो सामूहिक अवकाश पर जाने को बाध्य होंगे.