मंडला। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर जिले के टाउन हॉल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण विद के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला का विषय 'स्वच्छ पर्यावरण-मानव अधिकार' रखा गया था.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर संगोष्ठी, पर्यावरण स्वच्छता को लेकर लिया संकल्प - अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस
मंडला में पर्यावरण की रक्षा के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण स्वच्छता को लेकर संकल्प लिया गया.
कार्यशाला में स्वच्छ वातावरण के निर्माण को लेकर मुख्य अतिथि तन्वी हुड्डा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वातावरण से मिलने वाले रिसोर्सेस का संरक्षण करना बेहद जरूरी है. विख्यात पर्यावरणविद सरिता अग्निहोत्री ने कहा कि सबसे पहले समाज से प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने को लेकर सभी को जागरूक करना होगा. वहीं जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपिका ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार हो या फिर प्रदेश सरकार सभी को पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए.
इस कार्यक्रम में जिले की वरिष्ठ अधिकारी, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता के लिए प्रयास करने का संकल्प भी लिया.