मण्डला के भानपुर बिसोंरा गांव में सरपंच सचिव की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां गांव के सरपंच सचिव ने बारिश के मौसम में खेतों में बिजली के खुले तार बिछाकर सबकी जान खतरे में डाल दी है. ग्रामीणों के मुताबिक खुले तार से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए ग्रामीण अपने ही खेतों में जाने से डर रहे हैं.
मण्डला के भानपुर बिसोरा गांव में पानी सप्लाई के लिऐ खेतों में बिछाए गए बिजली के तारों से अनहोनी की आशंका बनी हुई है. मामले से ग्रामीणों ने पंचायत को अवगत भी करा दिया है. लेकिन सरपंच सचिव ने अपनी जिम्मेदारियो से पल्ला झाड़ लिया है.