मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फग्गनसिंह कुलस्ते ने विकास यात्रा का किया शुभारंभ, संत रविदास मंच के लिए की 4 लाख की घोषणा - Faggan Singh Kulaste Announcement 4 lakhs

संत रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा प्रारंभ हुई. विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक आयोजित हो रही है. मंडला जिले की तीनों विधानसभाओं में 5 फरवरी को विकास यात्राओं के लिए शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ.

Mandla Faggan Singh Kulaste
मंडला ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते

By

Published : Feb 5, 2023, 10:16 PM IST

मंडला।जिले की सकवाह पंचायत में विकास यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा मंडला जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा संत रविदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.

संत रविदास मंच के लिए 4 लाख की घोषणा:विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने सभी को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि, रविदास जयंती पर विकास यात्रा का प्रारंभ हो रही है, यह एक अच्छा मुहूर्त है. उन्होंने विकास यात्रा के दौरान सकवाह के रंगमंच, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूलों के अवलोकन की जानकारी दी. कुलस्ते ने मंच से महिला ज्ञानालय एवं निरक्षरता से आज़ादी अभियान के अंतर्गत साक्षरता कार्यक्रम की सराहना की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार कमज़ोर वर्गों के लिए संवेदनशील सरकार है. उन्होंने मंच से संत रविदास मंच के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की घोषणा की तथा प्रशासन को आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री ने मंच से योजनावार जानकारी देते हुए विस्तार से चर्चा भी की.

दलित वोटरों का दिल जीतने में जुटी राजनीतिक पार्टियां, सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बताया ग्वालियर का मेहमान

सबका साथ-सबका विकास हमारा मंत्र:सकवाह में आयोजित विकास यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण एवं मंडला जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, केंद्र तथा राज्य सरकार ’सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ काम कर रही है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 2024 तक पक्के मकान तथा हर घर नल कनेक्शन का केन्द्र सरकार ने लक्ष्य रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details