मंडला।जिले की सकवाह पंचायत में विकास यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा मंडला जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा संत रविदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
संत रविदास मंच के लिए 4 लाख की घोषणा:विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने सभी को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि, रविदास जयंती पर विकास यात्रा का प्रारंभ हो रही है, यह एक अच्छा मुहूर्त है. उन्होंने विकास यात्रा के दौरान सकवाह के रंगमंच, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूलों के अवलोकन की जानकारी दी. कुलस्ते ने मंच से महिला ज्ञानालय एवं निरक्षरता से आज़ादी अभियान के अंतर्गत साक्षरता कार्यक्रम की सराहना की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार कमज़ोर वर्गों के लिए संवेदनशील सरकार है. उन्होंने मंच से संत रविदास मंच के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की घोषणा की तथा प्रशासन को आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री ने मंच से योजनावार जानकारी देते हुए विस्तार से चर्चा भी की.