मंडला। शहर में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के रपटा घाट पर आयोजित किया गया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संपतिया उइके भी उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम में जिले की सैकड़ों महिलाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने समाज में अपने काम और मेहनत से खास जगह बनाई है. इस दौरान राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने कहा कि अगर महिलाएं चाहें तो कोई भी काम कर सकती हैं. पहले समाज जागरूक नहीं था और महिलाएं सिर्फ चारदीवारी के पीछे रह जाती थीं, लेकिन आज सेना से लेकर कृषि और देश के सर्वोच्च पद से लेकर देश के नेतृत्व तक हर कार्य को महिलाओं ने बखूबी करके दिखाया है.
टीकमगढ़ में किया गया महिला खिलाड़ियों का सम्मान
वहीं टीकमगढ़ में भी इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण विभाग ने महिलाओं के सम्मान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पोषण सहित तमाम क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया, जिसमें 6 प्रतिभावन लड़कियों को दस-दस हजार की राशि और प्रशस्ति पत्र दिए गए. साथ ही दस महिला खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. वहीं शासकीय सेवा में सही ढंग से काम करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित 26 महिलाओं को सम्मानित किया गया.
इसी कार्यक्रम में बर्तन साफ करती रहीं महिलाएं
जहां एक तरफ इस कार्यक्रम में महिलाओं का सम्मान किया जा रहा था, तो इसी जिले में कुछ ऐसी भी महिलाएं थी, जिन्हें महिला दिवस के बारे में तो कुछ भी पता नहीं था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल लोगों के लिए खाना जरूर बना रही थीं. जब इन महिलाओं से महिला दिवस के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें बस इतना पता है कि रज की तरह आज भी उत्सव भवन में लोगों का काना बनाना है और बर्तन साफ करने हैं, जिससे उन्हें 200 रुपये के हिसाब से मजदूरी मिल जाएगी.