मंडला। बीते दिनों प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकानें खोले जाने की बात कही थी. जिसका जिला बीजेपी महिला मोर्चा ने विरोध किया है और इसे भारतीय परंपरा के साथ खिलवाड़ बताया है. जिसके बाद राज्यसभा सांसद संपतिया उइके की अगुवाई में बीजेपी की महिला मोर्चा इस निर्णय के खिलाफ बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इस फैसले को वापस लिए जाने की बात कही है.
महिलाओं के लिए शराब दुकान खोलना भारतीय परंपरा पर आघात: संपतिया उइके - insult to women power
बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेश सरकार के महिलाओं के लिए शराब की दुकानें खोले जाने वाले फैसले का विरोध किया है और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. वहीं महिला मोर्चा ने इसे भारतीय परंपरा के साथ खिलवाड़ बताया है.
प्रदेश सरकार के फैसले का महिला मोर्चा ने किया विरोध
महिला मोर्चा का कहना है कि प्रदेश की सरकार नारी शक्ति का अपमान कर रही है और ये फैसला सामाजिक तानेबाने को बिगाड़ने वाला है. राज्यसभा सांसद संपतिया उइके का कहना है कि इस तरह के फैसले कर कमलनाथ की सरकार महिलाओं का अपमान कर रही है. जो बर्दास्त नहीं किया जाएगा.