मंडला। बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में घंटानाद आंदोलन किया. मंडला में बीजेपी की राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने आंदोलन का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक जैसे हालत बन रहे हैं. क्योंकि कमलनाथ सरकार निर्दलीय और दूसरी पार्टी के विधायकों के समर्थन पर टिकी है, जिसकी नीतिया उसे कभी भी गिरा सकती है.
बीजेपी की महिला सांसद का बड़ा बयान, MP में बन रहे कर्नाटक जैसे हालात, गिर सकती है कमलनाथ सरकार - rajya sabha sansad sampatiya uikey
बीजेपी की राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक जैसे हालात बन रहे है. इसलिए कमलनाथ सरकार अपनी नीतियों की वजह से कभी भी गिर सकती है.
MP में बन रहे कर्नाटक जैसे हालात : राज्यसभा सांसद
संपतिया उईके ने कहा कि प्रदेश की लंगड़ी सरकार निर्दलीय और दूसरी पार्टी के विधायकों के सहारे ज्यादा समय तक नहीं चल सकती. जबकि यह सरकार लगातार जनविरोधी नीतिया लागू कर रही है. जो धीरे-धीरे उसके पतन का कारण बनेगा. यही वजह है कि एमपी में भी कर्नाटक जैसे हालत बन रहे हैं.
मंडला में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संपतिया उईके के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली