मण्डला।ग्वारा ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के विरोध में ग्रामीणों और जनपद पंचायत सदस्य उजियारी बाई जंघेला ने मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर मीना मसराम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें रोजगार सहायक सचिव को हटाने की मांग की गई. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी रोजगार सहायक यहां रह चुका है, जिसकी कार्यप्रणाली से उन्हें बेहद परेशानी होती है.
ग्वारा रोजगार सहायक के विरोध में ग्रामीण, अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - जनपद पंचायत सदस्य उजियारी बाई जंघेला
मण्डला में ग्वारा रोजगार सहायक के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम पर अपर कलेक्टर मीना मसराम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें रोजगार सहायक सचिव को दूसरी जगह ट्रांसफर किए जाने की बात कही.
![ग्वारा रोजगार सहायक के विरोध में ग्रामीण, अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Rural against employment assistant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5874305-thumbnail-3x2-img.jpg)
रोजगार सहायक के विरोध में ग्रामीण
ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
इस मामले में अपर कलेक्टर मीना मसराम का कहना है कि रोजगार सहायक के बारे में जानकारी ली जा रही है. ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी. ग्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच रामसिंह मरावी सहित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत EOW में भी की गई थी, जिनके खिलाफ वित्तीय अनियमितता की वसूली के भी आदेश दिए जा चुके हैं.