मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश का मौसम खत्म होते ही सड़कों पर उड़ने लगे धूल भरे गुबार, लोग हो रहे परेशान - दिक्कतों का सामना

मण्डला से जबलपुर तक का मार्ग गड्ढों में तबदील हो गया है, जिसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कों पर उड़ रही धूल से लोग परेशान

By

Published : Oct 16, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 10:38 AM IST

मण्डला। जिला मुख्यालय मंडला से लेकर जबलपुर तक का मार्ग बीते 5 सालों से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बरसात के मौसम में ये मार्ग कीचड़ से भरा हुआ होता है, जिसके कारण वाहनों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है, साथ ही ये गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं. वहीं मौसम के खुलते ही धूल से भरे गुबार यात्रियों और आसपास के रहवासियों के लिए परेशानी बन गए हैं.

सड़कों पर उड़ रही धूल से लोग परेशान

वहीं इस सड़क को लेकर कई लोग आंदोलन भी कर चुके हैं और विधायक से लेकर परिवहन मंत्री तक मिल चुके हैं, पर इस मामले में कुछ नहीं किया गया. पूरे शहर की हालत ऐसी ही है. हर जगह सिर्फ गड्ढे हैं. बस स्टैंड की सड़क के गड्ढों पर तो निर्मला स्कूल की बच्चियों ने खुद आकर मुरम डाली थी, बावजूद इसके शासन-प्रशासन को कोई सुध नहीं है.

वहीं इन गड्ढों के चलते स्वास्थ्य सुविधाओें के लिए जबलपुर रेफर होने वाले मरीजों को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details