मंडला। जिले में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत 18 जनवरी 2021 से हुई, जो 18 फरवरी तक चलेगी. प्रतिवर्ष चलाए जाने वाले इस अभियान की शुरुआत अवसर पर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ अधिकारी और यातायात कर्मी मौजूद रहे.
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 1 माह तक लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना, शराब पीकर वाहन न चलाना, निर्धारित गति से वाहन चलाना और उन तमाम नियमों की जानकारी के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे दुर्घटनाएं रोकी जा सकें.
सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, बताए गए सड़क सुरक्षा नियम - सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मंडला जिले में सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया, जो 18 फरवरी तक चलेगा.
यातायात विभाग द्वारा जन जागरूकता के लिए दो पहिया वाहन रैली निकाली गई, जहां इस दौरान लोगों को सड़क पर वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाने, जरूरी कागजात अपने साथ रखने और वाहन चलाने के नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया. इस वाहन रैली को पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा हरी झंडी दिखाई गई.
1 महीने के दौरान यातायात विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही नुक्कड़ नाटक और जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को दुर्घटना रोकने के लिए जागरूक किया जायेगा.