मण्डला। मण्डला संसदीय क्षेत्र से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के वाहन ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मारी दी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तामेश्वर साहू को हाथ-पैर में चोट लग गई है. घटना के बाद सांसद कुलस्ते ने घायल युवक को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के वाहन बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती - Madhya Pradesh
बीजेपी प्रत्याशी और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने की गाड़ी ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी है. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल युवक
बताया जा रहा है कि युवक मेहदवानी से कठोतिया गांव जा रहा था. जहां सरसी गांव के पास यह सड़क हादसा हुआ है. मामले में मेहदवानी थाना प्रभारी का कहना है कि घायल युवक तामेश्वर साहू ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है. इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन घटना के बाद बाइक और सांसद की गाड़ी जरूर क्षति ग्रस्त हो गई हैं.