मंडला।बीते 3 दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. लोगों को अब इस बारिश से परेशानियां भी होने लगी हैं, जिसे देखते हुए शासन प्रशासन अलर्ट पर है और राहत के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
पुराने छोटा रपटा से करीब 5 से 6 फीट ऊपर बाढ़ का पानी बह रहा है, अगर इसी तरह बारिश होती रही तो बड़े पुल को भी बाढ़ का पानी जल्द छू सकता है. वहीं दूसरी तरफ अगर बुढनेर नदी भी काफी ज्यादा उफान पर है, जिसके चलते घुघरी तहसील मुख्यालय से अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है. मवई क्षेत्र की हालोन नदी में भी भारी बाढ़ देखी जा रही है और नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे जाम की स्थिति है, लेकिन कुछ लोग जान जोखिम में डालकर भी अपने भारी वाहन से निकालने में पीछे नहीं हट रहे.