मंडला। शहर के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. ये जिम्मा उठाया है शहर के सरस्वती विद्यालय के पूर्व छात्रों और यहां के आचार्य ने. उनका कहना है की मंडला शहर जो कि कोरोना मुक्त है और जिला ग्रीन जोन में है इसलिए हमें कोरोना से बचाव के लिए शहर के सभी धार्मिक स्थलों को सेनिटाइज करना जरूरी है.
मंडला में धार्मिक स्थलों को किया गया सेनिटाइज, कोरोना से बचाव के लिए एहतियात - सेनिटाइज हुए मंडला के धार्मिक स्थल
मंडला में सरस्वती विद्यालय के छात्रों और प्राचार्यों ने मिलकर शहर के सभी धार्मिक स्थलों को सेनिटाइज किया. मंडला ग्रीन जोन में हैं इसलिए यहां खास एहतियात बरती जा रही है.
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्रों और आचार्य ने ये अभियान चलाकर शहर को कोरोना से बचाने के लिए सभी धार्मिक स्थलों को सेनिटाइज कराया गया. जबकि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए जागरूक अभियान भी चलाया गया है. अभियान की शुरूआत शहर के सभी धर्म के धार्मिक स्थलों, चौक चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को सेनिटाइज किए जाने से हुई. यहां लोगों का लगातार आना-जाना होता है और यहां से कोरोना वायरस फैलने की संभावनाएं भी अधिक होती है.
सरस्वती विद्यालय के आचार्य कमलेश अग्रहरि ने बताया कि नगर के धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों को सेनिटाइज करने के साथ ही लोगों को संक्रमण रोकने के लिए जागरूक करने का हमारा लक्ष्य है. सेनिटाइज नीम, गौमूत्र, तुलसी, नागरमोथा, निगुडी की पत्ती, फिटकरी जैसी चीजों से बनाया गया है. इसमें एल्कोहल का बिल्कुल प्रयोग नहीं हुआ है. मंडला जिला ग्रीन जोन में है ऐसे में सभी का दायित्व है कि खास सावधानियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन चेहरे पर मास्क लगाना और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों पर चलकर मंडला जिले को कोरोना संक्रमण से बचाए रखें.