मंडला। महात्मा गांधी मैदान पर चल रहे ग्रामीण महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बारिश के कारण रद्द हो गया है. एक दिन देर शाम 4 टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. क्रिकेट टूर्नामेंट सर्वांगीण महिला विकास समिति की ओर से आयोजित की गई है.
बारिश ने बिगाड़ा दूसरे दिन का खेल फाइनल मैच रविवार को घुघरी महिला टीम और शहरी महिला टीम के बीच 11 बजे खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से ये मैच नहीं हो सका. अब सोमवार के दिन बेहतर बल्लेबाजी, रन औसत और विकेट के आधार पर जो भी टीम दूसरे पर भारी पड़ेगी. उसे विजेता का खिताब दिया जाएगा.
पढ़ें : देसी परिधान में आदिवासी महिलाओं ने दिखाया दम, मैदान में लगाए चौके-छक्के
क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन घुघरी इलेवन और बिछिया इलेवन के बीच मैच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए घुघरी की महिला टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 62 रन बनाए और जीत के लिए 63 रनों का लक्ष्य बिछिया टीम को दिया. जिसका पीछा करते हुए बिछिया इलेवन ने 6.5 ओवर में आठ विकेट पर 63 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस मैच का वुमेन ऑफ द मैच बिछिया टीम की संगीता को दिया गया था. जिसने 15 रन बनाने के साथ ही विपक्षी टीम के 2 विकेट भी चटकाए थे.
वहीं दूसरा मैच शहरी और ग्रामीण महिला इलेवन मंडला के बीच खेला गया. जिसमें ग्रामीण महिला इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए. जिसके बाद शहरी महिला इलेवन को 67 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में शहरी महिला इलेवन ने 3 बॉल शेष रहते इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया.