मंडला। नैनपुर तहसील से बालाघाट के बीच लामता स्टेशन तक डीआरएम और सीआरएस अधिकारी के द्वारा रेलगाड़ी का 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सफल परीक्षण किया गया है, अब जल्द ही यहां रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी.
जल्द शुरू होगी नैनपुर से बालाघाट, गोंदिया तक रेल सेवा - रेलवे ट्रैक का निरीक्षण
मंडला जिले की नैनपुर तहसील से बालाघाट के बीच लामता स्टेशन तक डीआरएम और सीआरएस अधिकारी के द्वारा रेलगाड़ी का 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सफल परीक्षण किया गया है.
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिवीजन के अंतर्गत 230 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में जबलपुर से बालाघाट तक रेलवे लाइन के गेज परिवर्तन के अंतर्गत नैनपुर से लामता के बीच 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीआरएस टीम के द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया है. परीक्षण के दौरान रेलवे के समस्त पदाधिकारी नागपुर डिविजन की डीआरएम शोभना बंधोपाध्याय, सीआरएस अधिकारी एके राय (दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे) अन्य सहयोगी अधिकारी ने बारीकी से रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया है.
सफल टेस्टिंग के बाद अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रेन को सुचारू रूप से चलाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2 माह के भीतर जबलपुर से बालाघाट और बालाघाट से गोंदिया को जोड़ा जाएगा, जिससे नैनपुर में ट्रेनों का आवागमन बहुत तेजी के साथ बढ़ जाएगा. डीआरएम के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि नैनपुर से मंडला का रेल कार्य भी पूरा हो चुका है, उसके सीआरएस के बाद नैनपुर से मंडला का आवागमन भी सरलता से चालू कर दिया जाएगा.