मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: राशन माफिया के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, कलेक्ट्रेट पहुंच कर जताया विरोध - ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा

मण्डला के घुघरी तहसील के खोंढा खुदरा गांव के ग्रामीणों को पिछले आठ महीनों से राशन की दुकान से अनाज नहीं मिल रहा. जबकि सभी ग्रामीणों के पास राशन कार्ड हैं.

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन

By

Published : Aug 6, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 10:33 PM IST

मण्डला। घुघरी तहसील के खोंढा खुदरा गांव के ग्रामीणों को पिछले आठ महीनों से राशन की दुकान से अनाज नहीं मिल रहा. जबकि सभी ग्रामीणों के पास राशन कार्ड हैं. ऐसे में भारी संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की. जिसके बाद खाद्य अधिकारी एक्शन मोड में दिखे.


मण्डला के ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजनाओं की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जाती हैं. इसकी बानगी उस समय देखने मिली जब सैकड़ों ग्रामीणों से ने घुघरी विकासखण्ड जिला मुख्यालय पहुंच कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि वन ग्राम गोरखपुर में उनके राशन की दुकान है, लेकिन उन्हें पिछले आठ महीने से राशन नहीं मिल रहा है.

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीण


वे अपने राशन कार्ड लेकर अनाज लेने जाते हैं, तो लैम्पस सोसाइटी से उन्हें खाली हाथ यह कह कर लौटा दिया जाता है, कि उनके खाते का अनाज ही नहीं आया है. ऐसे में लगातार बैरंग लौटते गरीब आदिवासियों की हिम्मत आठ महीने की मायूसी के बाद जबाब दे गई. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं ग्रामीणों को देख अधिकारी एक्शन मोड में दिखे. जिले के मुखिया ने तुरंत ही जानकारी से अवगत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

Last Updated : Aug 6, 2019, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details