मण्डला । 7 नवबंर से 14 तक स्वास्थ्य राहत शिविर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. राहत शिविर में हजारों की संख्या में मरीजों का उपचार किया जाएगा. इसकी स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन सारे जिले में कैम्प लगा कर की गई. जिसमें करीब 44 हजार मरीजों का उपचार किया जाएगा. यह शिविर रोटरी क्लब के साथ ही जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के सहयोग से लगाया जा रहा है.
6 दिन तक लगने वाले स्वास्थ्य शिविर की तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे शिरकत - health camp
मण्डला में लगने वाले स्वास्थ्य राहत शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिसका शुभारंभ 7 तारीख की सुबह होगा. जिसकी जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा द्वारा दी गई.
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि इस शिविर में देश के बड़े चिकित्सा संस्थानों अरविंदों, एम्स आदि शामिल होंगे. इसके अलावा शिविर में नामी गिरामी डॉक्टरों की टीम मण्डला पहुंचेगी. शिविर में केंसर, हार्ट, न्यूरो, हड्डी रोग सहित सभी प्रकार की बीमारी की जांच और उवचार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
इस शिविर की जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि जो ऑपरेशन मण्डला में संभव नहीं हो पाएंगे. उन्हें देश के बड़े अस्पताल भेज कर मरीजों का निःशुल्क उपचार कराया जाएगा. शिविर में मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं शामिल होंगे.