मंडला। अंतरराष्ट्रीय हिंद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया एक दिवसीय प्रवास पर मंडला पहुंचे. यहां उन्होंने सीएए को लेकर हो रहे विरोध पर बीजेपी पर तंस कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मार्केटिंग अब मुसलमान खुद कर रहे हैं. भाजपा वालों से हिंदू नहीं जग रहा था उनको वोट नहीं कर रहा था इसलिए अब मुसलमान हिंदूओं को जगाने के लिए निकला है. साथ ही हिंदुओं को संगठित भी कर रहे हैं इसलिए भाजपा को मुस्लिमों का धन्यवाद करना चाहिए.
मुसलमान खुद कर रहे बीजेपी की मार्केटिंग, इसलिए पार्टी को उनका धन्यवाद देना चाहिए- प्रवीण तोगड़िया - Praveen Togadia
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मार्केटिंग अब मुसलमान खुद कर रहे हैं. साथ ही हिंदुओं को संगठित भी कर रहे हैं इसलिए भाजपा को मुस्लिमों का धन्यवाद करना चाहिए.
वहीं उन्होंने सीएए के विरोध प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में समर्थन और विरोध का सभी को अधिकार है लेकिन यह कानून के दायरे में रह कर होना चाहिए, हिसंक आंदोलन किसी भी लिहाज से सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अब कोई विरोध करें या समर्थन करें कानून तो बन चुका है.
हिन्दू एकता की बात करने वाले डॉ तोगड़िया का कहना है कि हिन्दू हमेशा से संगठित था और है, इसे संगठित करने की जरूरत नहीं. दरअसल, तोगड़िया मंडला के राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की.