मण्डला। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले के पुलिसकर्मियों को नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता अभियान चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, निर्भया प्रभारी आकांक्षा उमरालिया सहित जिले के सभी थाने के पुलिसकर्मी शामिल हुए.
अब खाकी बताएगी जनता को नशे के नुकसान, दिया गया प्रशिक्षण - मण्डला पुलिस की खबर
मण्डला पुलिस को नशे के खिलाफ सामाज में जागरूकता अभियान चलाने का प्रशिक्षण दिया गया.
अब खाकी बताएगी जनता को नशे के नुकसान
राष्ट्रीय सामाजिक संस्थान नई दिल्ली द्वारा समाज को नशे से मुक्त करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सागर में प्रत्येक जिले से मास्टर ट्रेनर तैयार किये गए हैं, जो अपने जिले के पुलिसकर्मियों को नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की ट्रैनिंग दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बताया कि समाज को नशामुक्त करना जुरूरू है क्योंकि इसके नतीजे बेहद खराब आते हैं.