मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने दिखाई सख्ती, 25 वाहनों पर कार्रवाई - police-took-strict-action

मंडला के नैनपुर थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे दोपहिया वाहन चालक और चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही 7500 रुपये का जुर्माना भी वसूला.

Police took strict action against those who roam unnecessarily during the lockdown
लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्त

By

Published : Apr 27, 2020, 8:42 PM IST

मंडला । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की स्थिति है, वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकल कर घूम रहें हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने जिले में नगरीय निकाय वाले क्षेत्रों में दो पहिया और चार पहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. केवल जरूरी वस्तुओं के परिवहन और आवश्यक सेवाओं के जुड़े लोगों को लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई है.

आमजनता को लॉकडाउन के नियमों के प्रति जागरुक करने और जानबूझकर उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ नैनपुर थाना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान नैनपुर पुलिस ने बेवजह बाहर घुमने वाले वाहन चालकों को पकड़कर थाने लाया गया और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन के नियमों के बारे में समझाइश दी गई. उनकी गलती का एहसास करवाने के बाद उनपर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई, नैनपुर पुलिस ने 25 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और 7500/- रुपये का जुर्माना वसूल किया .

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिये निर्देशों के पालन में एक ओर नैनपुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन का पालन करने के लिये लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है. तो वहीं इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details