मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला : लॉकडाउन के नियमों का किया उल्लंघन, पुलिस ने उतारी आरती - लॉकडाउन उल्लंघन

जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का नियम तोड़ने और बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकले लोगों को समझाने के लिए इनकी आरती उतारी. साथ ही इन्हें सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रर्थना की. इसके अलावा पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे सभी कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बारिश भी की.

Mandla police performed the arti of the violators
पुलिस ने उतारी आरती

By

Published : May 11, 2020, 7:14 PM IST

मंडला। जिले में आम जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिये मंडला पुलिस द्वारा सभी प्रयास लगातार किये जा रहे हैं. और पुलिस अधीक्षक मंडलादीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में पुलिस ने नए-नए तरीकों से आम जनता को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को संदेश देकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके.

कोरोना योद्धाओं पर पुलिस ने बरसाए फूल

इसी कड़ी में थाना कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाजार में घूमने वाले व्यक्तियों को अनूठे तरीके से समझाइश दी. सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य है. लेकिन फिर भी कई लोगों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के इस महत्वपूर्ण नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऐसे लोगों की आरती उतारी और उन्हें तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाई जिससे कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो.

पुलिस ने उतारी आरती

पुलिस ने इन व्यक्तियों को सदबुद्धि देने के लिये हाथ जोड़कर ईश्वर से प्रार्थना भी की. इसके साथ ही पुलिस ने अस्पताल जाकर स्वास्थ्य विभाग के सभी कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसा कर उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया.

पुलिस ने उतारी आरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details