मंडला।मंडला जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बिछिया पुलिस पर एक दुर्घटना में मृत युवक का शव उसके परिजनों को सौंपने के बदले उनसे करीब 25 हजार रुपए की वसूली के आरोप लगे हैं. मृतक के पिता का कहना है कि, पुलिस ने पोस्टमार्टम, एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी में फंसे शव को निकालने के लिए जेसीबी के इस्तेमाल का खर्च बताते हुए उनसे यह पैसे लिए हैं.
पुलिस पर गंभीर आरोप
मामला 30 जुलाई, 2020 का बताया जा रहा है. शाजापुर जिले के देवनारायण विश्वकर्मा का हनुमान नाले के पास नेशनल हाईवे- 30 पर दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिछिया पुलिस ने वाहनों को किनारे करवाया और शवों को अस्पताल पहुंचाया था. आरोप है कि, पुलिस ने इसका पूरा खर्च मृतक के परिजनों से वसूला था.