मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाकी ने किया शर्मसार, शव के बदले मांगे पैसे, मृतक के पिता ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत - Devanarayan Vishwakarma

सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि, बिछिया पुलिस ने पोस्टमॉर्टम, एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी में फंसे शव को निकालने के एवज में उनसे करीब 25 हजार रुपए वसूल लिए. इस संबंध में परिजनों की तरफ से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई है.

accident
एक्सीडेंट

By

Published : Nov 26, 2020, 5:38 PM IST

मंडला।मंडला जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बिछिया पुलिस पर एक दुर्घटना में मृत युवक का शव उसके परिजनों को सौंपने के बदले उनसे करीब 25 हजार रुपए की वसूली के आरोप लगे हैं. मृतक के पिता का कहना है कि, पुलिस ने पोस्टमार्टम, एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी में फंसे शव को निकालने के लिए जेसीबी के इस्तेमाल का खर्च बताते हुए उनसे यह पैसे लिए हैं.

पुलिस पर गंभीर आरोप

मामला 30 जुलाई, 2020 का बताया जा रहा है. शाजापुर जिले के देवनारायण विश्वकर्मा का हनुमान नाले के पास नेशनल हाईवे- 30 पर दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिछिया पुलिस ने वाहनों को किनारे करवाया और शवों को अस्पताल पहुंचाया था. आरोप है कि, पुलिस ने इसका पूरा खर्च मृतक के परिजनों से वसूला था.

फाइल फोटोः देवनारायण विश्वकर्मा

'अभी भी परेशान कर रही पुलिस'

यही नहीं, अब चार महीने बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा पैसों के लिए मृतक के परिजनों को परेशान किया जा रहा है. इससे परेशान और तंग होकर मृतक के पिता बाबूलाल विश्वकर्मा ने 24 नवंबर को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की.

मृतक के पिता ने पुलिस पर लगाए आरोप

मृतक के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

बाबूलाल विश्वकर्मा ने कहा कि, पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का व्यवहार ठीक नहीं है. उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस द्वारा मारपीट करने और अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने की बात कही. पीड़ित के परिजन ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. डीआईजी अनुराग शर्मा का कहना है कि, इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. ना ही इस तरह की कोई शिकायत आई है.

डीआईजी अनुराग शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details