मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया कुछ ऐसा लोग करने लगे तारीफ, मिनटों में बदल दी रविशंकर की रंगत

मंडला के बम्हनी में पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की रंगत ही बदल दी. पुलिस ने पहले उसके बाल काटकर उसे नहा धुलाकर नए कपड़े पहनाकर सुरक्षित जगह पर रखवाया. पुलिस ने कहा कि इस वक्त बीमारी फैलने का डर बना हुआ है. इसलिए उन्होंने अपना फर्ज निभाया है.

mandla news
मंडला न्यूज

By

Published : May 11, 2020, 9:28 PM IST

मंडला।कोरोना संकट काल में पुलिस लगातार लोगों की सुरक्षा में जुटी हुई है. कुछ ऐसा ही मामला मंडला जिले के बम्हनी से सामने आया जहां. यहां एक मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को पुलिस ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पूरी रंगत बदल दी. पुलिसकर्मियों ने विक्षिप्त शख्स की दाढ़ी-बाल कटाकर उसे नए कपड़े पहनाकर उसे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया.

पुलिस ने मिनटों में बदल दी रविशंकर की रंगत

गर्मी का मौसम और गंदगी के चलते कोरोना फैलने का डर साथ ही मानव सेवा का भाव लेकर पुलिस थाना बम्हनी बंजर के जवानों ने कुछ ऐसा किया किया. जो उसकी हमदर्दी के किसी नायाब नमूने से कम नहीं. सड़कों पर आवारा घूमने वाले एक मानसिक रूप विक्षिप्त शख्स को पुलिस ने पहले तो उसके पहले उलझे और सिर की गंदगी भरे बाल काटे, फिर सेविंग की और उस नहला धुला कर नए कपड़े भी पहनाए. जिसके बाद इस शख्स की हालत ही बदल गई.

मानसिक रुप से विक्षिप्त शख्स का नाम रविशंकर बताया जा रहा है जो सालों से इसी तरह भूखा-प्यासा बम्हनी में घूमता था. पुलिस ने कहा कि जब उनकी नजर इस शख्स पर गई तो उन्होंने उसे साफ कराया. क्योंकि इस वक्त बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. इसलिए हमने अपना फर्ज निभाया. पुलिस ने उसे नए कपड़े भी दिए हैं. पुलिस के इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details