मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक के अंदर से रूपए उड़ाने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, चोरी की रकम बरामद - बैंक

मंडला में पुलिस ने बैंक में ग्राहक से पैसे उड़ाने वाले तीन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

Police have arrested accused for stealing in Mandla
पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया है

By

Published : Mar 9, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 10:31 PM IST

मंडला। जिले के हिरदेनगर क्षेत्र में सेंट्रल बैंक की शाखा से ग्राहक के बैग से 50 हजार रूपए उड़ाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया. जानकारी मिली है कि ये तीनों आरोपी छत्तीसगढ़ के हैं.

पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया है

फरियादी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हिरदेनगर शाखा में लेनदेन करने गया था, तभी 50 हजार रूपए कोई ले उड़ा. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और बैंक में लगे सीसीटीवी से मिले फुटेज को चेक किया, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. दो आरोपी छत्तीसगढ़ के हैं, जो सागर और दमोह में रहते हैं, जिनके पास से 50 हजार रूपए चोरी की रकम पुलिस ने बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि ये लोग मंडला कोतवाली क्षेत्र में भी चोरी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली तो हिरदेनगर मेला क्षेत्र के बैंक से ग्राहक के पैसे उड़ा लिए. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे और चोरियों के खुलासे की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details