कोरोना वायरस के चलते पुलिस ने बंद करवाए साप्ताहिक बाजार
कोरोना वायरस के चलते भीड़ वाले स्थानों को सरकार बंद करा रही है ताकि किसी को भी कोरोना न फैल सके. इसी तरह मंडला में बाजार बंद करवाए गए.
साप्ताहिक बाजार बंद
मंडला। कोरोना वायरस के चलते पुलिस ने साप्ताहिक बाजार बंद कराया है, नेशनल सेक्युरिटी काउंसलिंग और प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार की जारी प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर और मंडला पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार बीजाडांडी थाना प्रभारी सुदर्शन टुप्पो और उनके स्टाप ने ब्लॉक मुख्यालय सहित आसपास लगने वाले समस्त साप्ताहिक बाजारों को आगामी आदेश तक बंद कराया है. साथ ही ऑटो चालकों और जनमानस को कोरोना वायरस से बचाव और सावधानी बरतने के बारें समझाइश दी.