मण्डला। जिले में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रथम चरण के कोविड वैक्सीनेशन के बाद दूसरे दौर का टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है, जिसमें जिले के पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है.
28 दिन बाद लगेगा बूस्टर
जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों को दूसरे चरण में कोविड-19 से बचाव का वैक्सीन लगाने का दौर शुरू हो चुका है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रथम चरण का वैक्सीन लगाया गया था, जिसके 28 दिनों के बाद बूस्टर लगाया जाएगा. जिले में बम्हनी बंजर, नैनपुर सहित अन्य क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों के मोबाईल पर मैसेज भेजा जा रहा है, जिसके बाद उन्हें बताए गए स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही आधे घण्टे तक उन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में भी रखा जा रहा है.