मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधार कार्ड नंबर, फिंगर प्रिंट... और खाते से पैसे गायब, बेहद जरुरी खबर - Thana Maharajpur

हिरदेनगर पुलिस चौकी ने डिजिटल इंडिया सर्वे के नाम पर लोगों के आधार कार्ड नंबर और उनके फिंगर प्रिंट लेकर उनके खातों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आगे की पूछताछ जारी है.

police-arrested-by-a-gang-of-money-account-holders
खातों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2020, 4:35 PM IST

मंडला।अगर आपके मोबाइल में ये मैसेज आए कि आपके खाते के सारे पैसे गायब हो गए हैं, तो जाहिर से बात है आपको झटका लगेगा. हम आपको डरा नहीं रहे, बल्कि सावधान कर रहे हैं कि जब भी आप किसी को अपनी डिटेल दें तो बेहद सावधानी बरतें. खबर महाराजपुर के हिरदेनगर इलाके की है, जहां पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो डिजिटल इंडिया सर्वे के नाम पर पहले लोगों का आधार कार्ड नंबर पूछते और उनके फिंगर प्रिंट लेकर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे.

खातों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों गिरफ्तार

गिरोह की ठगी का ये है तरीका
दरअसल बचरोड़ी गांव में 6 फरवरी को 2 लोग गांव में पहुंचे और खुद को डिजिटल इंडिया का सर्वे करने वाला बताया. बातों-बातों में इन्होंने गांव की महिलाओं से आधार कार्ड नंबर और उनके फिंगर प्रिंट अपने मोबाइल से स्कैन कर लिए. ये आरोपी ये बात कह कर गांव से निकल गए कि अगले दिए आएंगे, लेकिन वो नहीं आए. गांववालों को उस वक्त इस बात का एहसास हुआ जब उन महिलाओं ने पासबुक एंट्री कराई. उनके खातों से 10 हजार, 3 हजार और एक बार 5 हजार किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो चुके थे.

ऐसे आए गिरफ्त में..
ये दोनों आरोपी कुछ दिन बाद फिर गांव में आए, जैसे ही गांववालों ने इन्हें देखा इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फिनो पेमेंट बैंक के फिनो मित्रा एप का वो पिछले एक साल से इस्तेमाल कर रहे थे और इसी के जरिए सर्वे के नाम पर लोगों की पूरी डिटेल लेकर उनसे खातों से पैसे गायब कर देते थे.

अब तक कई लोगों को बनाया शिकार
आरोपियों ने पूछताछ में अभी तक कुल 7 लोगों के खातों सो वो 21 हजार रुपए से अधिक की राशि के हेरफेर की बात कबूल की है. पूछताछ में कई और मामले सामने की उम्मीद है. इन धोखेबाजों के पास से मोबाइल और फ्रिंगर प्रिंट स्कैनर मशीन जब्त की गई है जिन्हें जांच के लिए साइबर एनलिसिस के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details