मंडला।अगर आपके मोबाइल में ये मैसेज आए कि आपके खाते के सारे पैसे गायब हो गए हैं, तो जाहिर से बात है आपको झटका लगेगा. हम आपको डरा नहीं रहे, बल्कि सावधान कर रहे हैं कि जब भी आप किसी को अपनी डिटेल दें तो बेहद सावधानी बरतें. खबर महाराजपुर के हिरदेनगर इलाके की है, जहां पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो डिजिटल इंडिया सर्वे के नाम पर पहले लोगों का आधार कार्ड नंबर पूछते और उनके फिंगर प्रिंट लेकर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे.
गिरोह की ठगी का ये है तरीका
दरअसल बचरोड़ी गांव में 6 फरवरी को 2 लोग गांव में पहुंचे और खुद को डिजिटल इंडिया का सर्वे करने वाला बताया. बातों-बातों में इन्होंने गांव की महिलाओं से आधार कार्ड नंबर और उनके फिंगर प्रिंट अपने मोबाइल से स्कैन कर लिए. ये आरोपी ये बात कह कर गांव से निकल गए कि अगले दिए आएंगे, लेकिन वो नहीं आए. गांववालों को उस वक्त इस बात का एहसास हुआ जब उन महिलाओं ने पासबुक एंट्री कराई. उनके खातों से 10 हजार, 3 हजार और एक बार 5 हजार किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो चुके थे.