मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगा कर चीतल का शिकार, मांस के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार - Police arrested accused

बिजली का करंट लगाकर नर चीतल का शिकार करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी मंडला और बालाघाट जिले के बताए जा रहे हैं.

Police arrested  accused
चीतल का शिकार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2021, 5:43 PM IST

मंडला।बिजली का करंट लगाकर नर चीतल का शिकार करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी मंडला और बालाघाट जिले के बताए जा रहे हैं. इन आरोपियों के बारे में वन विभाग को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी.

चीतल का शिकार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

झागुल बीट में वन परिक्षेत्र अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झागुल बीट में कुछ लोगों के द्वारा वन्य प्राणी चीतल का शिकार किया गया है और उसके मांस को तौल कर बेचा जा रहा है. इसके बाद वन विभाग का अमला हरकत में आया और मुखबिर की सूचना वाले स्थान से आरोपियों को मांस के साथ पकड़ने में सफल हुआ. जिन पर वन अधिनियम के तहत मामला कायम कर न्यायालय में सभी को पेश किया गया जहां न्यायाधीश के द्वारा वन्य प्राणी के शिकार में संलिप्त सभी मुलजिमों को जेल भेजा दिया गया.

सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद समूचे वन परिक्षेत्र बम्हनी बंजर में दिन और रात की गस्ती बढ़ा दी गई है. बता दें कि इन दिनों खेतों पर मटर और गेहूं की हरीभरी फसल चीतल, हिरन जैसे जंगली शाकाहारी जंगली जानवरों को आकर्षित करती है. तो वहीं जंगल से निकल कर आए जंगली जानवरों का शिकार करना शिकारियों के लिए आसान हो जाता है. यही वजह है कि इन दिनों शिकार की घटनाएं बढ़ जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details