मंडला।नैनपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को 4 बाइक चोरी के आरोपियों को धर दबोचा. ये सभी बाइक की चोरी कर के कब्रिस्तान में रखते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लेकर पूछतांछ कर रही है.
कब्रिस्तान में रखे थे चोरी की बाइक, 4 आरोपी गिरफ्तार - मंडला में बाइक चोर गिरफ्तार
नैनपुर पुलिस ने बुलेट चोरी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की बाइक के कब्रिस्तान में छुपा रखे थे और उसे बेचने की फिराक में थे.
बाइक चोर गिरफ्तार
7 जनवरी को युवराज ठाकुर के द्वारा घर से रात 2 बजे के करीब बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इसके बाद नैनपुर थाने के द्वारा चोरी हुई बाइक की पतासाजी शुरू की गई जिसके बाद पुलिस के हाथ आरोपी लगे.
आरोपियों ने बुलेट चुराने के बाद उसे कब्रिस्तान की झाड़ियों के बीच छुपा कर रखा था. पुलिस के द्वारा आरोपी राहुल परते, कन्हैया नंदा, गणेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जो बाइक को बेचने की फिराक में थे, इस बाइक की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है.