मंडला।प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने हर रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. इसका पालन करते हुए आज पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों और कस्बों में पैदल भ्रमण करने के निर्देश दिए. जिसमें उन्होंने आम जनता और दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जरूरी जानकारी देने का निर्देश दिया.
लॉकडाउन में सड़कों पर उतरा पुलिस प्रशासन, नियमों का पालन करने की अपील - रविवार लॉकडाउन मंडला
मंडला में रविवार को लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना एवं चौकी की पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों तथा कस्बों में पैदल भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता एवं दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जरूरी जानकारी देने का निर्देश दिया.
![लॉकडाउन में सड़कों पर उतरा पुलिस प्रशासन, नियमों का पालन करने की अपील Police administration landed on the streets in lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7998277-71-7998277-1594558579775.jpg)
इसी कड़ी में निवास विधानसभा थाना क्षेत्र के बीजाडांडी, निवास, नारायणगंज एवं मोहगांव थाना क्षेत्र के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण पर निकले. पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के राजस्व विभाग, नगर पालिका, पंचायत तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से क्षेत्र के कस्बों, ग्रामों तथा मुख्य बाजारों में पैदल भ्रमण किया.
वहीं दुकानदारों को विशेष रूप से अपनी दुकानों के बाहर भीड़ इकठ्ठा न होने देने सामान बेचते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए. पुलिस ने सभी से प्रशासन के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने समझाइश दी कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले. इसके अलावा धार्मिक आयोजनों को टालने एवं किसी भी स्थान पर भीड इकठ्ठा न करने के निर्देश दिए गए हैं.