मंडला।प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में बसी गौंड राजाओं की राजधानी रामनगर को विकसित करने के लिए विचार किया जा रहा है. गौंड राजाओं की राजधानी रामनगर में मौजूद मोती महल, दलबादल महल, रायभगत की कोठी और वहां बावलियों के साथ ही काला पहाड़, यहां आने वाले हर एक शख्स को खासा आकर्षित करता है. ऐसे में इस ऐतिहासिक जगह को एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट बनाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने एक प्लान तैयार किया है, जो कि उस कंपनी से बनवाने के लिए चर्चा की जा रही है, जिस कंपनी ने नए रायपुर सहित राजधानी को डेवलप किया है.
मंडला बनेगा टूरिस्ट प्लेस
जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर राम नगर के महलों और ऐतिहासिक इमारतों को बिना कुछ परिवर्तन या नुकसान पहुंचाए यहां आदिवासी संस्कृति, टूरिज्म, पंचायती विकास की मदद से ऐसा विकसित किया जाएगा कि अगर कोई भी टूरिस्ट यहां आता है तो वह आराम से 6 से 7 घंटे यहां रुक सके. साथ ही उसे सारी सुविधाएं भी मिले. इसके अलावा ऐसा प्लान तैयार किया जा रहा है जिससे सप्ताह के 6 दिन यहां शैलानियों का आनाजाना रहे. ऐसे में जिले को न सिर्फ पर्यटन क्षेत्र पहचान मिलेगी साथ ही राजस्व की भी प्राप्ति होगी.