मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वार्ड को बनाया कचरा डंप यार्ड, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग - city council

मंडला के बम्हनी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 में गंदगी के चलते लोगों ने सड़क पर उतकर नगर परिषद प्रशासन का विरोध किया.

प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Sep 16, 2019, 3:12 PM IST

मंडला। एक ओर सरकार क्लीन इंडिया मिशन चला रही है. वहीं कुछ शहर गंदगी की मार झेल रहे हैं. ऐसी ही गंभीर स्थिति से शहर के बम्हनी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 की है. जहां शहर का कचरा पास डंप कर दिया जाता है. जिसके चलते इलाके में चारों तरफ दुर्गंध फैली रहती है. वार्ड निवासियों के सब्र का बांध टूट गया है. जिसके चलते लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

गंदगी के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पूरे शहर का कचरा यहां फेक दिया जाता है. जिससे चारों तरफ गंदगी फैली रहती है. गंदगी वजह से यहां कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे रात में लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा यहां रह रहे लोग गंदगी के चलते गंभीर बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं.

वार्ड के लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुये कहा है कि वे कई बार नगर परिषद प्रशासन को आवेदन कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं वार्ड पार्षद ललिता हरदहा का कहना कि उन्होंने कई बार इस संबंध में नगर परिषद में शिकायत की है. बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

मामले में नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला चौरसिया ने कहा कि नाले के पीछे पड़ी जमीन का सीमांकन किया जा रहा है. अगर वहां नगर पालिका की जमीन निकलती है तो कचरा उसी जमीन पर फैंका जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details