मंडला। एक ओर सरकार क्लीन इंडिया मिशन चला रही है. वहीं कुछ शहर गंदगी की मार झेल रहे हैं. ऐसी ही गंभीर स्थिति से शहर के बम्हनी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 की है. जहां शहर का कचरा पास डंप कर दिया जाता है. जिसके चलते इलाके में चारों तरफ दुर्गंध फैली रहती है. वार्ड निवासियों के सब्र का बांध टूट गया है. जिसके चलते लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पूरे शहर का कचरा यहां फेक दिया जाता है. जिससे चारों तरफ गंदगी फैली रहती है. गंदगी वजह से यहां कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे रात में लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा यहां रह रहे लोग गंदगी के चलते गंभीर बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं.