मंडला। जिले में मानसून की पहली बारिश में नगर पालिका परिषद के दावों की पोल खुल गई है, करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से मंडला की सड़कें पानी-पानी हो गईं, जबकि मुख्य बाजार, सब्जी बाजार और तहसील चौक तो जैसे तालाब में तब्दील हो गए. ठेलों पर दुकानें लगाने वाले दुकानदार चारों तरफ भरे पानी के बीच अपनी दुकानें छोड़कर एक तरफ खड़े हो गए. वहीं कुछ दुकानदार अपनी दुकानों में ही कैद होकर रह गए.
शहर की मुख्य सड़क से निकलने वाले नाले को काफी टेढ़े-मेढ़े रास्तों से पानी निकास के लिए जोड़ा गया है, जबकि नगर पालिका से काफी समय से मांग हो रही है कि इन नालियों को स्टेडियम के करीब से निकलने वाले नाले से जोड़ दिया जाए, जिससे जलभराव की परेशानी से निजात मिल सकती है.