मण्डला। नगर में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर इमाम तंजीम ने अहले सुन्नत जमाती संगठनों के साथ जुलूस निकाला. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. जुलूस के माध्यम से समाज में अमन चैन और भाईचारे का संदेश दिया गया.
उर्स के मौके पर जुलूस का आयोजन, अमन-शांति का दिया गया पैगाम - भाईचारे
नगर में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर इमाम तंजीम ने अहले सुन्नत जमाती संगठनों के साथ जुलूस निकाला. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. जुलूस के माध्यम से समाज में अमन चैन और भाईचारे का संदेश दिया गया.
भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का जिक्र करते हुए कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मुबारक मौके पर जुलूस का आयोजन किया गया. जिसे ईमान-ए-तंजीम और अहले सुन्नत जमात संगठन के द्वारा निकाला गया. इस अवसर पर ईमान तंजीम के प्रादेशिक पदाधिकारी शोएब खान ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें मुल्क में भाई चारे के साथ रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सूफी संन्तों ने समाज को नेक राह पर चलने के लिए जो संदेश दिया है, उन पर चलते हुए समाज की भलाई का कार्य करते रहना चाहिए. जिससे हमारे बीच रिश्तों में मिठास कायम रहे.